Responsive Ads Here

Rajasthan Home Guard Recruitment - 2020

राजस्थान होम गार्ड भर्ती - 2020

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कुल पोस्ट : 2500, योग्यता: आठवी पास किसी भी बोर्ड से।

हैलो दोस्तो, राजस्थान Home Guard की भर्ती, जो COVID-19 के कारण स्थगित हो गयी थी, अब उसकी भर्ती फिर से शुरू हो गयी है और इसको Online Apply करने की तारीख भी निश्चित हो गयी है, इसमे राजस्थान के विभिन्न जिलो मे होम गार्ड के पद पर भर्ती निकली हुई है जिनका आवेदन 10 जून 2020 से ऑनलाइन शुरू होगा और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई 2020 है। और अधिक जानकरी के लिए कृपया करके नीचे दी गयी जानकारी को पूरा पढे ताकि आप लोगो आवेदन करते समय किसी भी पेरशानी का सामना ना करना पड़े।


Rajasthan Home Guard

आइये अब देखते है इसकी पूरी जानकारी की इसे कैसे अप्लाई करना है और क्या कब, कहा, और किस तरह का पेपर होगा, तो चलिये शुरू करते है। 

भर्ती का विवरण:-

(1.) पद का नाम: होम गार्ड

(2.) श्रेणी अनुसार भर्ती: (i) जनरल - 905 पद

                                     (ii) ईडब्लूएस - 144 पद

                                    (iii) अन्य पिछड़ा वर्ग - 514 पद

                                    (iv) अनुसूचित जाति - 418 पद

                                    (v) अनुसूचित जनजाति - 304 पद

                                   (vi) (सबसे पिछड़ी जाति) एम.बी.सी.  - 121 पद

 

(3.) सैलरी पे स्केल:- नियमानुसार

 

(4.) नामांकन हेतु पात्रता/योग्यता/छूट:-  

(i) अभ्यर्थी को संबन्धित ज़िले का मूल निवासी होना चाहिए ।

(ii) आवेदक द्वारा जिस गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र / उपकेंद्र / सीमा गृह रक्षा कंपनी की रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन किया गया है उस नगर निगम क्षेत्र/ नगर परिषद क्षेत्र / नगर पालिका क्षेत्र/ सीमा गृह रक्षा कंपनी मुख्यालय की तहसील/नगरपालिका क्षेत्र के वर्तमान पते पर कम से कम 03 वर्ष से निवास करने का कोई एक दस्तावेज़ अनिवार्य है (उपखंड अधिकारी /तहसीलदार/राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र/ राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)

 (iii) न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता:- मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 08th कक्षा उत्तीर्ण।

 (iv) आयु सीमा:- आवेदक की आयु 01.04.2020 को 18 वर्ष कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, मतलब की आवेदक/आवेदिका का जन्म 01.04.2002 के बाद तथा 02.04.1985 के पूर्वा ना हो।


(v) शारीरिक मापदंड:- मापदंड नीचे दिये गए अनुसार अनिवार्य है।

    
होम गार्ड मापदंड

अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थी उपरोक्त मापदंडो मे उपलब्ध नहीं हो पा रहे हो तो लंबाई एवम सीने के न्यूनतम माप मे 5 सेंटीममीटर की छूट दी जा सकेगी, किन्तु 5 सेंटीमीटर सीना फुलाए जाने की अनिवार्यता रहेगी।

(5.) आरक्षण:- 

(क) गृह रक्षा स्वयं सेवको का नामांकन हेतु विभिन्न वर्गो के अनुसार आरक्षण देय है:-

(i) जनरल - कोई आरक्षण नही

(ii) ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) - 10 प्रतिशत

(iii) अन्य पिछड़ा वर्ग - 21 प्रतिशत

(iv) अनुसूचित जाति - 16 प्रतिशत

(v) अनुसूचित जनजाति - 12 प्रतिशत

(vi) (सबसे पिछड़ी जाति) एम.बी.सी.  - 05 प्रतिशत

(ख) महिलाओं के लिए:- विज्ञापित रिक्तियों मे महिला अभ्यर्थियो का 30 प्रतिशत आरक्षण क्षेतिज (Horizontal) रूप से प्रवर्गानुसार (Category Wise) है। महिला अभ्यर्थियो का आरक्षण उस संबन्धित प्रवर्ग मे जिसकी वे अभ्यर्थी है, आनुपातिक रूप से समायोजित किया जाएगा।

 

(ग) भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण:- कुल रिक्त पदो का 12.5 प्रतिशत पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है।

 

 (घ) टी.सी.पी. क्षेत्र के लिए आरक्षण:- अनुसूचित जाति / जन जाति एवं सहरिया आदिम जाति के लिए आरक्षण राज्य सरकार की अधिसूचना द्वारा


(6.) परीक्षा शुल्क:- 

(क) सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदको हेतू - 200 रुपये।

(ख) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ई.डब्लू.एस. / एम.बी.सी. वर्ग के आवेदको हेतू - 175 रुपये।

(7.) आवेदन प्रक्रिया:- 

(क) नामांकन हेतु आवेदन-पत्र ऑन-लाइन एप्लिकेशन फॉर्म लिए जाएँगे । इस हेतु आवेदक का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए। अगर आवेदक का SSO ID नहीं है तो वह sso.rajsthan.gov.in पर SSO ID बना सकता है अथवा SSO ID ई-मित्र या किओस्क पर भी निःशुल्क बनवाई जा सकती है। यह SSO ID आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय ई-मित्र किओस्क को  उपलब्ध करना / होना आवश्यक होगा। पूरी जानकारी के लिए क्लिक कीजिये

(8.) नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया:- 

  (i) पंजीकरण और प्रमाणपत्रों की जांच ।

 (ii) प्रथम चरण: शारीरिक माप-तौल परीक्षण (Physical Standard Test)

(iii) द्वितीय चरण: शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

(iv) तृतीय चरण: विशेष योग्यता  

(v) नामांकन परीक्षा हेतु अंक गढ़ना

(vi) चयन सूची

(vii) स्वास्थ्य परीक्षण

(viii) प्रमाण-पत्र एवं चरित्र सत्यापन


अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक कर के इसका पूरा नोटिफ़िकेशन डाऊनलोड और अप्लाई भी कर सकते है। और अगर फिर भी मेरे ब्लॉग पर या डाऊनलोड किए गए नोटिफ़िकेशन मे आप लोगो कुछ भी दिक्कत या किसी प्रकार की समस्या आ रही या कुछ समझ मे नही आ रहा है या फिर ऑनलाइन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की या और कोई पेरेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो कृपया मुझे मेरे ब्लॉग के कमेंट सेक्शन मे बताये, मै उसे जरूर सॉल्व करूंगा।

महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन नया रजिस्ट्रेशन    |     लॉगिन
पुनः नया नोटिस डाउनलोड करें क्लिक करे
आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ क्लिक करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link the comment box.