Advertisement for the Post of Motor Vehicle Inspector in the Transport Dept., Govt. of Bihar. (Advt. No. 06/2020)
.....................................................................................................................................................................................
बिहार सरकार के परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षक के पद के लिए विज्ञापन।
(विज्ञापन संख्या 06/2020).
(विज्ञापन संख्या 06/2020).
Motor Vehicle Inspector recruitment in Bihar Transport Department - 2020 |
बिहार सरकार के परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षक के पद के लिए विज्ञापन:
बिहार के अंतर्गत मोटरयान निरीक्षक के रिक्त 90 (ninety) पदो पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र मे ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, के नोटिफ़िकेशन पर प्रदर्शित है। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को नीचे दी गई भर्ती प्रक्रिया के विवरण के माध्यम से जाने की सलाह दी जाती है ।
(ii) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 24 जून, 2020
(iii) ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि - 17 जून, 2020
(vi) आयोग कार्यालय मे स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि - 30 जून, 2020 के अपराह्न 05:00 बजे तक ।
(v) परीक्षा की तिथि - भविष्य मे निर्धारितानुसार ।
(vi) प्रवेश पत्र - भविष्य मे निर्धारितानुसार ।
परीक्षा शुल्क:- (i) अनारक्षित वर्ग (UR) = 750/- रुपये ।
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति = 200/- रुपये ।
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए = 200/- रुपये ।
(iv) ऑनलाइन गेटवे और डेबिट या क्रेडिट कार्ड और अधिक विधियों के माध्यम से परीक्षा शुल्क भुगतान । परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक लेनदेन शुल्क (यदि हो तो) उम्मीदवार को वहन करना होगा।
(1.) आयु मानदंड:-
आवेदक की आयु 01.08.2019 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम अनारक्षित (पुरुष) आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में निम्नानुसार छूट दी जाएगी:-क्रमांक | जाति की श्रेणीवर्ग | आयु मे छूट (वर्ष मे) |
---|---|---|
1. | अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला | 3 वर्ष |
2. | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) | 5 वर्ष |
(2.) इन रिक्त पदो की कोटीवार विवरणी निम्नवत है:-
(क)
क्रमांक | कोटीवार वर्ग | अनुमान्य पदो की कुल संख्या | 35% क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओं के लिए अनुमान्य पदो की कुल संख्या |
---|---|---|---|
1. | अनारक्षित वर्ग (UR) | 26 | 09 |
2. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 06 | 02 |
3. | अनुसूचित जाति (SC) | 20 | 04 |
4. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 02 | 00 |
5. | अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC) | 02 | 00 |
6. | पिछड़ा वर्ग (OBC) | 10 | 02 |
7. | पिछड़ा वर्ग की महिलाएं (OBC-Women) | 04 | N/A |
कुल पदो की संख्या | 90 | 22 |
(ख)
2. | सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के पत्रांक - 2528, दिनांक - 18.12.2018 के आलोक मे राज्य के वैसे स्वतन्त्रता सेनानियों जिन्हे केंद्र द्वारा पेंशन स्वीकृत है, के पोता/पोती/नाती/नतिनी के लिए आरक्षित कुल पदो की संख्या | 1 |
(3.) परीक्षा का स्थान:- बिहार
(4.) वेतनमान:- पे लेवेल - 6
(5.) शैक्षणिक योग्यता:-
(i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास; और
(ii) केन्द्रीय सरकार या अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान द्वारा प्रदान किया गया आटोमोबाइल इंजीन्यरिंग मे डिप्लोमा (तीन वर्षीय पाठ्यक्रम);
या यांत्रिक इंजीन्यरिंग मे डिप्लोमा (तीन वर्षीय पाठ्यक्रम); और
(iii) गियर वाली मोटर साइकिल और हल्के मोटरयान चलाने के लिए अधिकृत चालन अनुज्ञप्ति (Driving Licence) का धारण करना ।
नोट:- प्रशिक्षु चालन अनुज्ञप्ति (Learning Driving Licence) मान्य नही होगा ।
(6.) चयन प्रक्रिया:-
पार्ट-1 - लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर ।
लिखित परीक्षा - लिखित परीक्षा के लिए तीन पत्र यथा प्रथम पत्र - सामान्य अध्यन, द्वितीय पत्र - आटोमोबाइल अथवा यांत्रिक अभियंत्रण (अभ्यर्थी किसी एक विषय का चयन करेंगे) एवं तृतीय पत्र - मोटरवाहन नियमावली एवं अधिनियम ।
क्रमांक | विषय | पूर्णांक | परीक्षा की अवधि | परीक्षा की प्रकृति | पाठ्यक्रम |
---|---|---|---|---|---|
1. | प्रथम पत्र - सामान्य अध्यन |
100 | 02 घंटा | वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय | अंकगणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, एवं राजनीति विज्ञान के मेट्रिक स्टार के प्रशन पूछे जाएँगे । इसके अतिरिक्त भारतीय संविधान, पंचवर्षीय योजनाए, स्वतन्त्रता आंदोलन एवं सामयिक विषय तथा वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रिय/अन्तराष्ट्रिय पुरुस्कार/भाषा/पुस्तक/लिपि/राजधानी/मुद्रा/खेल-खिलाड़ी महत्वपूर्ण घटनाये आदि से संबन्धित प्रशन । |
2. | द्वितीय पत्र - आटोमोबाइल एवं यांत्रिक अभियंत्रण (अभ्यर्थी किसी एक विषय का चयन करेंगे) |
100 | 02 घंटा | वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय | इस प्रशन पत्र का पाठ्यक्रम वही होगा, जो बिहार राज्य तकनीकी शिक्षा पर्षद द्वारा क्रमश: आटोमोबाइल अभियंत्रण डिप्लोमा अथवा यांत्रिक अभियंत्रण डिप्लोमा हेतु निर्धारित है । |
3. | तृतीय पत्र - मोटर वाहन नियमावली एवं अधिनियम (अभ्यर्थी किसी एक विषय का चयन करेंगे) |
100 | 02 घंटा | वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय | बिहार मोटर वाहन नियमावली, 1992 मोटर वाहन अधिनियम, 1968 एवं केन्द्रीय वाहन नियमावली, 1989 |
नोट:- (i) उपरोक्त पत्रों मे प्रथम एवं तृतीय पत्र सभी अभ्यर्थियो के लिए समान होंगे, जबकि द्वितीय पत्र मे अभ्यर्थी आटोमोबाइल अथवा यांत्रिक अभियंत्रण मे से किसी एक विषय का चयन करेंगे ।
(ii) गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा ।
(7.) साक्षात्कार:- लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिसमे उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विषयो के ज्ञान, सामयिक घटनाओ की जानकारी, रचनात्मक एवं सकारात्मक दोनों की परीक्षा और परिवहन विभाग मे कार्य करने की उनकी उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जाएगा ।
साक्षात्कार के लिए वैसे ही उम्मीदवार बुलाये जाएँगे जिन्होने लिखित परीक्षा मे कम से कम निम्न रूप से अंक प्राप्त किए हों जैसा की कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या - 2374, दिनांक - 16.07.2007 मे प्रावधानित है :-
अनारक्षित - 40%, पिछड़ा वर्ग - 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 34%, एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा विकलांग के लिए - 32% ।
साक्षात्कार मे मेघा अंकों का विभाजन, बिहार परिवहन (तकनीकी) सवर्ग (संशोधन) नियमावली - 2008 की धारा -3 के अनुसार निम्न प्रकार किया जाएगा:-
क | प्रवेशिका या समकक्ष योग्यता | प्राप्तांक के प्रतिशत का 10 प्रतिशत अंक |
ख | तकनीकी योग्यता | डिप्लोमा मे कुल प्राप्तांक का प्रतिशत अंक |
ग | अनुभव | न्यूनतम अर्हक अवधि के पश्चात अतिरिक्त प्रत्येक पूर्ण वर्ष पर 3 अंक, अधिकतम 9 अंक |
घ | आटोमोबाइल इंजीन्यरिंग या पोस्ट डिप्लोमा मे विशीसटता | 6 अंक |
ड़ | साक्षात्कार | 25 अंक |
(8.) महत्वपूर्ण निर्देश:-
(i) जिस तिथि को रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) किया गया है उसकी अगली तिथि को पूर्वाह 11:00 बजे के बाद परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदक को लिंक उपलब्ध होगा ।
(ii) जिस तिथि को भुगतान किया गया है उसकी अगली तिथि को पूर्वाह 11:00 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाइन "Application Form" भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा । अभ्यर्थी दिनांक -01.06.2020 तक निश्चित रूप से भुगतान कर ले ।
(iii) ऑनलाइन आवेदन मे भरी गयी सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र / अंक पत्रो से मिलान करने के क्रम मे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी ।
(iv) इंटरनेट या पोस्टल या बैंकिंग व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदायी नही होगा । अत: अभ्यर्थी अंतिम तिथियो का इंतज़ार नही करेंगे एवं उसके पूर्व ही सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे ।
(v) उम्मीदवार का हाल का खिचा हुआ अपना एक फोटोग्राफ तथा हिन्दी एवं अँग्रेजी मे हस्ताक्षर स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन मे निर्धारित स्थान मे अपलोड करेंगे । उम्मीदवार संतुष्ट हो लेंगे की अपलोड किया गया फोटोग्राफ तथा हिन्दी एवं अँग्रेजी हस्ताक्षर का इमेज सुस्पष्ट है ।
(vi) इसके अतिरिक्त विज्ञापन से संबन्धित वर्णित सभी प्रमाण पत्र अंतिम रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन को डैश बोर्ड से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी अवश्य सुरक्षित रख ले । आयोग द्वारा किसी भी समय मांगे जाने पर उम्मीदवार को उक्त हार्ड कॉपी एवं सभी संबन्धित मूल प्रमाण-पत्र निश्चित रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । उक्त निर्देश का अनुपालन नही करने वाले अभ्यर्थियों की आर्हता के संबंध मे निर्णय लेने हेतु आयोग स्वतंत्र रहेगा ।
(vii) अंतिम रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन को डैशबोर्ड से डाऊनलोड कर हार्ड कॉपी मे निर्धारित स्थान पर नीले स्याही से हिन्दी एवं अँग्रेजी मे हस्ताक्षर करते हुए उक्त हार्ड कॉपी के साथ निम्नांकित सभी प्रमाण-पत्र /कागजात की प्रति केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजे की वह दिनांक - 29.063.2020 के अपराहन 5:00 बजे तक सयुंक्त सचिव - सह - परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001 को अवश्य प्राप्त हो जाये ।
(9.) प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियाँ अनुलग्नक के रूप मे क्रमवार अवश्य संलग्न करे:-
(i) मैट्रिक प्रमाण - पत्र (जन्मतिथि के लिए);
(ii) विज्ञापन की कंडिका-3 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप प्रमाण-पत्र;
(iii) विज्ञापन की कंडिका-3 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप अंक-पत्र;
(iv) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए स्थायी निवास प्रमाण-पत्र;
(v) अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रिमिलेयर रहित प्रमाण-पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति। आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति / क्रिमिलेयर रहित प्रमाण-पत्र उनके पिता के नाम से निर्गत होना चाहिए न की उनके पति के नाम से;
(vi) स्वतंत्र सेनानी के पोता/पोत/नाती/नतिनी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ज़िला पदाधिकारी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत प्रमाण-पत्र;
(vii) आयु मे छूट का दावा करने की स्थिति मे अभ्यर्थी तत्संबंधी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र संलग्न करेंगे;
(viii) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले आवेदक, बिहार सरकार के अधिसूचना संख्या - 2622, दिनांक - 26.02.2019 के आलोक मे सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करे;
(ix) विज्ञापन की कंडिका - 5 (पार्ट-II) (ग) एवं (घ) के अनुरूप अनुभव प्रमाण-पत्र;
(x) CGPA/OGP/CPI इत्यादि का प्रतिशत मे बदलने का फॉर्मूला;
(xi) अनुभव प्रमाण-पत्र मे अभ्यर्थी का वेतन अंकित होना चाहिए एवं जिस खाता मे वेतन भुगतान होता है उसका बैंक स्टेटमेंट संलग्न करना अनिवार्य होगा;
(xii) अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करे;
आवेदक उपर्युक्त सभी वांछित प्रमाण-पत्रो की स्व-प्रमाणित प्रति आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करेंगे, जो प्रमाण-पत्र आवेदक द्वारा संलग्न नही किया जाएगा, बाद मे आयोग द्वारा उनका सज्ञान नही लिया जाएगा ।
ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम मे संलग्न प्रमाण-पत्रो की सूची मे अंकित प्रत्येक प्रमाण-पत्रो के सामने अभ्यर्थी प्रमाण-पत्र निर्गत की तिथि एवं संख्या अंकित करेंगे ।
(xiii) यदि किसी भी अभ्यर्थी का डाऊनलोड हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण-पत्र / कागजात आयोग कार्यालय मे निर्धारित तिथि तक नही प्राप्त होता है, तो उक्त अभ्यर्थी का ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से भरा नही माना जाएगा तथा उन्हे प्रवेश-पत्र नही निर्गत किया जाएगा और न ही उन्हे परीक्षा मे सम्मिलित किया जाएगा ।
(xiv) योग्य संबंधी प्रमाण-पत्र वही मान्य होंगे, जिनका उल्लेख उम्मीदवार ने अपने मूल आवेदन-पत्र मे किया है ।
(xv) इस विज्ञापन के लिए जिस लिफाफे मे आवेदन पत्र भेज रहे है, डैशबोर्ड से डाऊनलोड हार्ड कॉपी के साथ संलग्न पता पर्ची (Address Slip) एवं प्रेषक पर्ची (Sender's Slip) को लिफाफे पर चिपकाएँगे ।
आवेदन की रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) की अंतिम तिथि 10 जून, 2020 और पूर्ण रूप से आवेदन भरने की अंतिम तिथि 24 जून, 2020 है । और "official website के लिए Click Here
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link the comment box.