Responsive Ads Here

Reporter Recruitment - Chattisgarh Vidhan Sabha - 2020


head-chattisgarh

 Chhattisgarh Vidhan Sabha Secretariat Recruitment - 2020
.....................................................................................................................................................................................

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक (Reporter) के पद पर भर्ती - 2020

banner

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के अधीन प्रतिवेदक (Reporter) के रिक्त पदो पर सीधी भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों  के पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की वैबसाइट www.cgvidhansabha.gov.in पर आमंत्रित किए जाते है ।

(i) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि - 05 मई, 2020
(ii) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 30 मई, 2020
(iii) परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि - 30 मई, 2020
(iv) परीक्षा की तिथि - भविष्य मे निर्धारितानुसार ।
(v) प्रवेश पत्र - भविष्य मे निर्धारितानुसार

परीक्षा शुल्क:- अनारक्षित वर्ग (UR) = 350/- रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) = 250/- रुपये, और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / नि:शक्तजन = 200/- रुपये ।
ऑनलाइन गेटवे और डेबिट या क्रेडिट कार्ड और अधिक विधियों के माध्यम से परीक्षा शुल्क भुगतान ।


(1.) रिक्त पदो की संख्या और वेतन:-

vacancy

नोट:- पद संख्या 5, 7 और 9 केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी के उम्मीदवारों के लिए है ।
 
(2.) पात्रता की शर्ते:-
(i) प्रतिवेदक पद हेतु आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
(ii) कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पत्र नही होगा । 

(3.) पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता:-
(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से स्नातक (Graduate) तथा
(ii) शासन द्वारा मान्यता प्राप्त मण्डल/संस्था/शीघ्रलेखन मूद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिन्दी लेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र एवं हिन्दी शीघ्रलेखन मे 140 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना अनिवार्य होगा ।

(4.) आयु सीमा:-
अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01.01.2020 को 21वर्ष से कम तथा 40वर्ष से अधिक ना हो । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला तथा अन्य पत्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु सीमा मे छूट दी जाएगी ।


line

आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई, 2020 है । और "official website के लिए Click Here

line

और अधिक जानकारी या Notification डाऊनलोड करने के लिए कृपया नीचे दिये गए "Download" बटन पर क्लिक कीजिये ।

download

line



"New Registration" करने के लिए कृपया नीचे दिये गए बटन पर क्लिक कीजिये । 

register

  
line

 "Login" के लिए कृपया नीचे दिये गए बटन पर क्लिक कीजिये । 

login


line

 "Candidate User Manual" डाऊनलोड करने के लिए कृपया नीचे दिये गए बटन पर क्लिक कीजिये ।

download-user-manual1

 

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए कमेंट सेक्शन मे हम से पूछ सकते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link the comment box.