Responsive Ads Here

Recruitment of 'Lecturer School' in RPSC (Rajasthan Public Service Commission) - 2020

RPSC_Recruitment_2020
la;qDr foKkiu la[;k % 01@ijh{kk@izk/;kid fo|ky;@laLÑr f'k{kk@EP-I@2020-21, fnukad % 01-06-2020
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
RPSC-Recruitment
RPSC - Lecturer, School Recruitment - 2020
(1) राजस्थान लोक सेवा आयोग मे प्राध्यापक (विधालय) (Lecturer, School) की भर्ती, कुल पद 22 है।
vk;ksx }kjk laLÑr f'k{kk foHkkx ds fy, jktLFkku laLÑr f'k{kk jkT; ,oa v/khuLFk lsok ¼fo|ky; 'kk[kk½ fu;e] 2015 ds vUrxZr izk/;kid ¼fo|ky;½ (Lecturer, School) ds fofHkUu 9 fo"k;ksa esa dqy 22 inksa ij HkrhZ gsrq vkWuykbu vkosnu vkeaf=r fd, tkrs gSaA in LFkkbZ@vLFkkbZ gS rFkk foHkkx ls izkIr dqy fjDr inksa dh la[;k ¼inksa dh la[;k esa deh@o`f) dh tk ldrh gS½ ,oa muesa vkjf{kr inksa dh la[;k fuEukuqlkj gS और निम्न पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन (ऑनलाइन मोड में) स्वीकार किए जाएँगे:-
Vacancy-Details
RPSC Vacancy Details, Lecturer School - 2020

(2) पदो के लिए उम्मीदवारों से आवेदन (ऑनलाइन मोड) मे स्वीकार किए जाएँगे:-
पद का नाम : प्राध्यापक, विधालय (Lecturer, School)
महत्वपूर्ण दिनांक
(i) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि 08 जून, 2020
(ii) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 07 जुलाई, 2020 रात्रि, 12:00 बजे तक
(iii) परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि 07 जुलाई, 2020
(iv) परीक्षा की तिथि भविष्य मे निर्धारितानुसार ।
(v) प्रवेश पत्र भविष्य मे निर्धारितानुसार ।
(vi) नौकरी का स्थान राजस्थान

(3) परीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क
(क) सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के कृमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतू और अन्य राज्यो के सामान्य वर्ग लिए भी 350 रुपये
(ख) राजस्थान के नॉन-कृमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतू 250 रुपये
(ग) समस्त निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदको हेतू 150 रुपये
(घ) टी.एस.पी. क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं बारां जिले के किशनगंज और शाहबाद तहसील (राजस्थान) के सहरिया जनजाति आवेदको हेतू 150 रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट-बैंकिंग, आदि के माध्यम से होगा।


(4) आयु सीमा
(i) दिनांक 01.07.2020 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम ।
(ii) आयु सीमा मे छूट के प्रावधान के लिए कृपया नोटिफ़िकेशन मे पेज नंबर-1 पर देखे ।


(5) शैक्षणिक योग्यताएँ
पद क्रम संख्या 1 से 3 तक (राजनीति विज्ञान, गणित, व अर्थशास्त्र) के लिए:-
(i) शिक्षा शास्त्री / बी.एड डिग्री के साथ न्यूनतम 48% अंकों के साथ संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर डिग्री ।
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान ।

पद क्रम संख्या 4 से 9 तक (धर्मशास्त्र, ज्योतिष, यजुर्वेद, सामान्य दर्शन, जैन दर्शन व न्याय दर्शन) के लिए:-
(i) शास्त्री या समकक्ष पारंपरिक संस्कृत परीक्षा के साथ संस्कृत माध्यम और द्वितीय श्रेणी आचार्य डिग्री या संबंधित विषय में समकक्ष संस्कृत माध्यम की परीक्षा न्यूनतम 48% अंकों के साथ शिक्षा शास्त्री डिग्री या समकक्ष ।
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान ।

RPSC

शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रावधान : उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष मे सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा वह अपात्र होगा ।

Lecturer, School


(6) आवेदन प्रकिया
(i) उक्त पद हेतू ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वैबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर या https://sarkariexamdo.blogspot.com उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के संबंध मे दिये गए दिशा-निर्देशों (Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं संबन्धित सेवा नियम का अध्यन आवश्यक रूप से कर ले । तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें ।

(ii) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियो को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल या फिर हमारा ब्लॉग के महत्वपूर्ण लिंक्स पर जाकर Apply Online लिंक को क्लिक कर एस.एस.ओ। (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) मे उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा ।

(iii) Recruitment Portal पर आधारित One Time Registration (OTR) भी कर अभ्यर्थी परीक्षा हेतू ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।

(iv) अभ्यर्थियो को परीक्षा हेतू ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात Recruitment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D) जेनरेट करना होगा ।

(v) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करवाने हेतू अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग नही करें ।

(vi) अभ्यर्थियो को उक्त परीक्षा शुल्क जमा करने की सुविधाओं मे किसी भी प्रकार का शुल्क रिफ़ंड नही किया जाएगा ।

(vii) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबन्धित Transaction का लंबित सत्यापट समय रहते हो सके ।

(viii) आवेदन को ऑनलाइन आवेदन करने का पश्चात आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (Application I.D) अंकित या प्राप्त नही हुआ है, तो इसका अर्थ यह है की उसका आवेदन-पत्र जमा नही हुआ है । आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जाएगा ।

(ix) आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गए Helpdesk Number, E-mail या फिर हमारे ब्लॉग सेक्शन मे कमेंट या फिर हमे E-mail के माध्यम से पुच सकते है ।

(x) आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतू पत्र है, उसी श्रेणी मे ऑनलाइन आवेदन करें ।

(xi) राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग की क्रिमिलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्गो (Creamy Layer and Non-Creamy Layer)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते है । अत: ऐसे आवेदको को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा ।

(xii) अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के पश्चात आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी का प्रिंट आवश्यक रूप से निकाल के अपने पास रख ले ।

(xiii) आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रियानुसार ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिती मे किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन या ओफ़्फ़्लिए / हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नही किया जाएगा ।


(6) अन्य विवरण
(i) चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियो का चयन प्रीतयोगी परीक्षा (Competitive Exam) के माध्यम से किया जाएगा ।
(ii) परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम: यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप से (Online/Offline) ली जाएगी । सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे । परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वैबसाइट पर शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा ।
(iii) परीक्षा का स्थान एवं माह: परीक्षा राजस्थान राज्य के सभी जिला/संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने संभावना है, जिसकी तिथि यथाशीघ्र घोषित कर दी जाएगी । परीक्षा स्थान मे परिवर्तन करना आयोग के स्वविवेक पर निर्भर है। परीक्षा हेतू केन्द्रो का आवंटन प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए किया जाएगा । आयोग यदि चाहे तो उक्त परीक्षा केन्द्रों मे परिवर्तन भी कर सकता है ।

अधिक जानकारी के लिए या नोटिफ़िकेशन "Download" करने के लिए या Online Apply करने के लिए कृपया नीचे दिये गए लिंक्स पर क्लिक कीजिये ।


महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन नया रजिस्ट्रेशन    |     लॉगिन
आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ क्लिक करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link the comment box.