Responsive Ads Here

Assam Board Class 10th Result 2020 Declared

Assam HSLC Board Results - 2020
Assam HSLC Board 10th, 12th Result 2020 Update : SEBA ने कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Assam 10th Result Declared
Assam 10th Results Declared - 2020
(1) असम HSLC Result 2020 का परिणाम घोषित हो चुका है और 12वीं का परिणाम आना अभी बाकी है।
सभी विध्यार्थियों, जिन्होने असाम की 10वी और 12वी की परीक्षा दी है उनमे से 10वीं कक्षा का Result आज सुबह 09:00 बजे आ चुका है । बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) ने HSLC या कक्षा 10 वीं का रिजल्ट आज सुबह 9 बजे घोषित कर दिया है। हम आपको असम एचएसएलसी रिजल्ट के विवरण, परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए, पास प्रतिशत, और टॉपर के बारे मे भी बताएँगे ।

topper
टॉपर धृतिराज बस्तव कलिता ने 600 मे से 595 अंक हासिल करके 10वीं मे टॉप किया है ।topper

(2) 10वीं का Result कैसे चेक करे (Step by Step)
(1) विध्यार्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://resultsassam.nic.in/ या फिर हमारे ब्लॉग साइट https://sarkariexamdo.blogspot.com/ पर visit करना होगा ।
(2) फिर हमारे ब्लॉग मे सबसे ऊपर "trending now" या "Results" के सेक्शन पर जाना होगा ।
(3) फिर Assam Board Class 10th Result 2020 Declared  पर क्लिक कीजिये ।
(4) फिर महत्वपूर्ण लिंक पर जाये और इसके बाद 10वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करना होगा ।
(5) इसके बाद विध्यार्थियों को अपना रोल और नंबर, और एक केपचा कोड डालकर सबमिट करना होगा ।
(6) असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आपकी कम्प्युटर या मोबाइल पर खुल जाएगा ।
(7) रिजल्ट खुलने के बाद आप सभी विध्यार्थी अपना रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते है और डाउनलोड भी कर के रख सकते है ।

(3) असम HSLC परिणाम 2020: प्रवेश लेने के लिए छात्र डिजिटल मार्कशीट का उपयोग करें ।
कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को SEBA वेबसाइट पर उपलब्ध डिजिटल मार्क शीट का उपयोग करना होगा। कोविद -19 के कारण कोई भौतिक मार्कशीट नहीं दी जाएगी। असम के शिक्षा मंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने पहले कहा था कि छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं और इसका उपयोग कॉलेजों, स्कूलों आदि में प्रवेश के लिए किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक
12वीं का Result डाउनलोड करे क्लिक करे
लिंक 25 जून से सक्रिय हो सकता है ।
10वीं का Result डाउनलोड करे क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ क्लिक करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link the comment box.